बागपत, अगस्त 4 -- रक्षाबंधन को लेकर सोमवार को बाजारों में सुबह से चहल पहल देखी गई। बहनों ने बड़े ही उत्साह के साथ राखियां खरीदी। नौ अगस्त को भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जाएगा। बहनें इस दिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी तथा भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए वचन देगा। बाजारों में रंग बिरंगी राखियों से दुकानें सज उठी हैं। रक्षाबंधन की खरीदारी से बाजार खिल उठा है। सड़क किनारे रंग बिरंगी राखी की दुकानें सजी गई हैं। बहनों में अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए खूबसूरत राखियां खरीद रही हैं। कई दिन पहले से ही शहर में राखी की सैकड़ों दुकानें सज गई हैं। सोमवार को इन दुकानों पर खास रौनक रही। इन दुकानों पर महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती राखियां उपलब्ध रहीं। सोने व चांदी से बनी सुंदर राखियां भी थीं। राखियों की खरीदारी ब...