बिजनौर, सितम्बर 9 -- बिजनौर। रात भर बड़े पैमाने पर चला तटबंध मरम्मत का कार्य भी गंगा के रौद्र रूप से सामने बौना साबित हुआ। सुबह गंगा का कटान काफी कम हो गया था। लगने लगा था कि अब तटबंध नहीं टूटेगा, लेकिन दोपहर होते-होते तटबंध के नीचे से पानी का रिसाव तेजी से होने लगा। जिससे प्रशासन व आसपास के ग्रामीणों में हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में डीएम जसजीत कौर अधिकारियों केसाथ तटबंध पर पहुंची और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से तटबंध की स्थिति पर चर्चा की। यदि तटबंध टूट गया तो भारी तबाही हो सकती है। बिजनौर शहर भी इसकी जद में आ सकता है। गौरतलब हो कि रविवार को गंगा की तेज धारा ने रावली तटबंध का तेजी से कटान किया। करीब 14 फीट चौड़े इस तटबंध के एक बड़े भाग को गंगा के बेकाबू पानी ने काट दिया था। प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। रातभर फ्लड ला...