सिमडेगा, नवम्बर 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। रौतिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह शुक्रवार को सूबे के भू-राजस्व मंत्री से भेंट की। भेंट के दौरान उन्होंने रौतिया जाति को सीएनटी सूची में शामिल करने संबंधी मांग पत्र मंत्री को सौंपा और समाज के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने भी जिले की जनसामान्य समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले में भूमि संबंधी मामलों के शीघ्र कार्य तथा विभिन्न विकास योजनाओं को गति देने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...