सिमडेगा, जून 29 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में रविवार को रौतिया समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राम प्रसाद सिंह ने की। बैठक में समाज के समाजिक एकता सहित अन्य मुददों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में समाज के सदस्यों से नशापान से दूर रहने की बात कहते हुए अपने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा पर जोर दिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा शिक्षित समाज से ही सुंदर समाज के निर्माण की कल्पना की जा सकती है। बैठक में समाज के खान पान, रहन सहन, वेष भूषा, सभ्यता, संस्कृति पर भी जोर दिया गया। मौके पर महेश सिंह सहित समाज के कई पदधारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...