गोड्डा, जून 1 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह का रविवार को रौतारा चौक पर लोकल बॉडी एम्प्लॉय फेडरेशन द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के सभी सफाईकर्मी, स्थानीय नागरिक तथा फेडरेशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात फेडरेशन के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, अविनाश कुमार ने मंत्री को बुके देकर की, इसके बाद मुन्नी देवी, फूलों देवी, आशा देवी, कालो देवी, जुली देवी आदि में मंत्री का अभिभावदान किया। बीते दिनों नगर परिषद के सफाईकर्मी वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। इस मामले में मंत्री दीपिका पांडे सिंह की पहल पर समस्याओं का समाधान हुआ, जिसके चलते सफाईकर्मियों ने आभार स्वरूप उनका अभिनंदन किया। समारोह में उपस्थित मंत्री दीपिका पांडे सिंह न...