सीतामढ़ी, जून 5 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिले में मंगलवार की देर रात एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या मामल में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवविवाहिता के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पति फरार है। इसे पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस इंस्पेक्टर सह प्रवक्ता रामकुमार महतो ने बताया कि जिले के कटहरिया नगरपालिका -1 भसेढ़वा गांव निवासी अंकेश यादव की शादी इसी वर्ष फतुवा विजयपुर नगरपालिका-9 बरहरबा निवासी रामनारायण यादव की पुत्री अलका यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही अलका के पति, ससुर सहित अन्य लोग गाली-गलौज, मारपीट, प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और अंततः मंगलवार की रात अलका की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गौर प्रादेशिक अस्पताल भेज दिया। जहां से शव पोस्टमार्टम के बाद म...