मुरादाबाद, जून 7 -- चौकी क्षेत्र में भाईचारे और अकीदत के साथ ईद उल अजहा का त्योहार शनिवार को मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कई स्थानों पर सामुहिक रूप से नमाज अदा की। नमाज के बाद गले मिल सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। नमाज के बाद घर-घर में कुर्बानी हुई। कुर्बानी का हिस्सा रिश्तेदारों और पड़ोसियों के बीच बांटे गए। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी। मस्जिदों के इमामों ने सभी लोगों को नमाज अदा कराई और देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...