गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- नशे में धुत सौतेले पिता ने चार साल के मासूम बच्चे को चुप कराने के लिए पैर से मारकर उसकी जान ले ली। बच्चे की मां ने मेडिकल कॉलेज चौकी पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर गृह थाने की पुलिस को सूचना दी। महिला का आरोप है कि गत 30 सितंबर की शाम को उसका पति दुकान बंद कर घर लौटा। इस दौरान उसका बेटा आदर्श चौकी पर बैठा था और जोर-जोर से रो रहा था। इससे नाराज होकर उसके प्रेमी पति ने बच्चे को चुप कराने के लिए पैर से प्रहार कर दिया। बच्चा चौकी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार को उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। खलीलाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। बस्ती जिले के हरदी निवासी जानकी देवी की शादी करीब दस साल पहले वाल्टरगंज थाना क...