नई दिल्ली, जून 2 -- अंकिता लोखंडे ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने 16 साल के सफर का जश्न मनाने के लिए अपने मुंबई स्थित घर में पार्टी रखी। इस पार्टी में उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी को भी इन्वाइट किया। याद दिला दें, उषा नाडकर्णी ने टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में उनकी सास सविता देशमुख की भूमिका निभाई थी। जब पार्टी के दौरान अंकिता और उषा की मुलाकात हुई तो दोनों ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। सामने आए वीडियो में 79 साल की उषा नाडकर्णी, अंकिता लोखंडे से कहती हैं, "घर में अकेली हूं ना, डर लगता है मैं गिरूंगी, किसको मालूम नहीं पड़ेगा। मेरे भाई का पिछले साल 30 जून के दिन निधन हो गया था। जब उसको बताती थी न कि मुझे इस चीज की जरूरत है या इस बात की परेशानी है तो वह दौड़कर मेरे पास...