हाथरस, मई 6 -- - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। रोड़ पर बाइक लहराने का विरोध करने पर स्कूटी सवार युवक के साथ कोतवाली सदर इलाके के घास मंडी के पास युवकों ने मारपीट कर दी। वह अपने बच्चों के साथ स्कूटी पर सवार हो घर जा रहे थे। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के वसुंधरा निवासी एन्क्लेब मुरसान गेट निवासी मयंक शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें मयंक ने कहा है कि वह रात को करीब 9 बजे अपने बच्चों के साथ स्कूटी से अपने घर जा रहा था, तभी घासमंडी लाला का नगला मोड पर 2 बाइकों पर सवार युवकों में से एक मौसिम पुत्र मुन्ना कबाडी निवासी लाला का नगला व मौसिम के 4-5 अन्य साथी सडक पर बाइकों को लहराकर चला रहे थे, जिससे स्कूटी गिरते-गिरते बची। इस ब...