भभुआ, अक्टूबर 29 -- शहर के पूरब मुहल्ला महाबीर मंदिर के पास मंगलवार की रात हुई घटना एसडीओ, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष के पहुंचने पर भागे असामाजिक तत्व भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पूरब मुहल्ला स्थित महाबीर मंदिर के पास मंगलवार की रात रोड़ेबाजी कर फायरिंग करने के मामले में नौ नामजद सहित 40 अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ नगर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। सूचना पर एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ मनोरंजन भारती व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के पहुंचने पर असामाजिक तत्व भाग निकले। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक शीतल राय ने वार्ड 25 के रेहान शेख, नवाबी मुहल्ला के सादिक, गंवई मुहल्ला के कृष्णा कुमार, वार्ड 23 के कुणाल कुमार, गुरुद्वारा रोड के समीर, कासिम, मछली मंडी के तौकीर, पूरब मुहल्ला के छोटू कुमार सहित 30-40 अज्ञात पर नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया ह...