दरभंगा, जून 1 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र की शंकरपुर पंचायत के बुढ़िया वन में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी शंकरपुर निवासी मो. इशा, कैसर खातून, अख्तरी खातून, आहिल लद्दाब, मेहन निसा, नाजिया खातून कृरैसा खातून एवं दूसरे पक्ष के मो. अली, गुलशन खातून, साबिर कुरेशी व मेराले कुरैशी को सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने दो-तीन घायलों की हालत गंभीर बताई है। गुलशन खातून ने बताया कि 12 वर्षीय मो. अली नमाज पढ़ रहा था। उसी समय दूसरे लड़के ने उस पर हमला कर दिया। बताया गया बच्चों के बीच हुई मारपीट में बड़े लोग उलझ गए और दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक रोड़ेबाजी होती रही। सूचना मिलने पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि इससे पूर्व भी बुढ़...