दरभंगा, जुलाई 7 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेंक गांव में मोहर्रम के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व रोड़ेबाजी मामले में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी में एक पक्ष के मो. अली मूसा के पुत्र नियाकत ने 42 नामजद व करीब 25 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है। उन्होंने बताया है कि नामजद सभी लोगों ने पूर्व रंजिश को लेकर चौकीदार की मौजूदगी में रोड़ेबाजी करते हुए घर में घुसकर मारपीट किया की व 20 हजार रुपये लूट लिए। उन्होंने कहा है कि अकबरपुर बेंक का मोहर्रम का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ना हो सके। दूसरे पक्ष से मो. वसीम ने आवेदन में 12 लोगों को नामजद किया है। इस मामले में पुलिस ने पहले पक्ष मो. नियाकत के आवेदन पर स्व. मु...