अयोध्या, अगस्त 8 -- अयोध्या। रो़टरी ग्रेटर विंग द्वारा एक रंग-बिरंगी और उल्लास पूर्ण फ्लोरल थीम पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। चेयरपर्सन सपना रस्तोगी ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया। संस्थापक चेयरपर्सन श्वेता अग्रवाल ने पूर्व चेयरपर्सन सौदामिनी, रूबी, मोना, श्रद्धा, वंदना और रश्मि के साथ किया। फ्लोरल क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन श्वेता अग्रवाल ने जिसमें पूनम खत्री को फ्लोरल क्वीन का खिताब प्रदान किया गया। मनी और सोनल के खेलों में रोलीदीप और मोनिका अग्रवाल विजेता घोषित हुईं। रश्मि और छवि द्वारा आयोजित अंताक्षरी में सदस्यों ने गीत-संगीत की रसमयी महफिल को जीवंत कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...