नवादा, अगस्त 30 -- रोह, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय रोह के नीचे बाजार स्थित गुरुवार की रात एक धार्मिक स्थल के पास शरारती तत्वों ने पथराव कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और पांच उपद्रवियों को दबोच लिया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रभावित इलाके में पुलिस लगातार गश्त लगा रही है। इधर रोह थाने के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद सिंह के आवेदन पर 12 नामजद और अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आवेदन के मुताबिक पुसअनि 28 अगस्त की रात करीब 10 बजे सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती म...