नवादा, सितम्बर 16 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह बाजार में सन् 1992 ई. से वैष्णव पद्धति से मां आदिशक्ति की पूजा-अर्चना होती आ रही है। पिछले साल तक यहां स्थापित होने वाली चलंत मूर्तियां अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध रही हैं। मगर इस वर्ष की मूर्तियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। मूर्तियों का थीम पिछले साल से बिल्कुल अलग होगा। इस बार रोह में राजधानी पटना के दृश्य के बीच मां दुर्गा देवी विराजमान दिखाई देंगी। बैकग्राउंड में मेट्रो ट्रेन, बिस्कोमान भवन एवं गोलघर की मनमोहक तस्वीर भी नजर आयेगी। वहीं ट्रक पर गणपति जी एवं कार्तिक जी महाराज विराजमान दिखाई देंगे। इसके अलावा अन्य दूसरे भी सीन देखने को मिलेंगे। कुल मिलकर पहली बार रोह में इस प्रकार की आकर्षक मूर्तियों एवं दृश्यों को उकेरा जा रहा है। इसके लिए मूर्ति कलाकार अभी से ही तैयारी में जुट गए...