नवादा, दिसम्बर 7 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह बाजार में अवस्थित पंचायत भवन को शुक्रवार की देर रात दबंगों ने बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। संबंधित लोग पंचायत भवन की जमीन को अपनी पुश्तैनी जमीन बता रहे हैं। उनका कहना है कि कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है, इसलिए वह अपनी जमीन को कब्जा में ले रहे हैं। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह जमीन उनकी है तो करीब 35 वर्ष पहले पंचायत भवन क्यों बनने दिया। चर्चा हो रही है कि पंचायत भवन जिस जमीन पर बना हुआ था, उस जमीन को बिहार सरकार के नाम से रजिस्ट्री किया गया था। जिसके बाद ही सरकार द्वारा उस जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण कराया गया। चूंकि उस वक्त जमीन की कीमत बहुत कम थी और आगे गड्ढे वाली जमीन सरकारी थी। जिसे देखते हुए पंचायत भवन का निर्माण कर दिया गया। वर्तमान समय में उस जमीन की कीमत करोड़ में है, ज...