नवादा, जून 10 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह थाना क्षेत्र के महारावां गांव से छह दिन से लापता युवक का शव सोमवार को मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। महारावां के डीह पर से पश्चिम दिशा में स्थित रतोई पइन में एक युवक की लाश फेंके होने की खबर लोगों को मिली। जिसके बाद भारी संख्या ग्रामीण पइन की ओर दौड़ पड़े। शव की पहचान महरावां गांव निवासी परमेश्वर महतो के दत्तक पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अनीता देवी, पुत्री दीपा भारती, पुत्र दीपक एवं प्रियांशु, मां कारी देवी, मौसा परमेश्वर महतो, मौसी उपेंद्री देवी, बड़े भाई रंजीत कुमार समेत अन्य परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने महरावां के पास रोह-सिउर पथ को घंटों जाम रखा। लोग मौके पर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे...