नवादा, जून 25 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह थाना क्षेत्र के समरैठा गांव में सोमवार की देर रात एक ओझा को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान उसी गांव के 43 वर्षीय हृदय राजवंशी के रूप में हुई है। वह वर्षों से झाड़ फूंक का काम करते आ रहे थे। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने रोह-कादिरगंज पथ को चोरवर के पास जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने लोगों को समझाया और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद लोगों ने जाम खत्म कर दिया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार रात में किसी व्यक्ति ने हृदय राजवंशी को बुलाया। जिसके बाद वह अपने घर से बाहर निकले, मगर वापस नहीं लौटे। चिंतित परिजन खोजबीन में निकले और ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। तत्पश्...