नवादा, दिसम्बर 5 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह बाजार को अतिक्रमणमुक्त करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। गुरुवार को सीओ निभा कुमारी ने बाजार में घूम कर अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिया। सीओ ने लोगों को कहा कि आप लोग स्वयं अपना-अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है। उन्होंने सड़क का कब्जा कर दुकानदारी करने वाले स्थायी दुकानदारों के साथ फुटपाथी दुकानदारों को भी अतिक्रमण हटाने को कहा। सड़क किनारे फल सब्जी बेचने वालों को मड़रा रोड में शिफ्ट होने को कहा गया। वहीं सड़क पर ठेला खोमचा लगाकर अपने सामान बेचने वालों को भी अपना दूसरा ठिकाना ढूंढ लेने को कहा गया। बाजार में सड़क पर टेम्पो, ई रिक्शा समेत अन्य यात्री वाहनों के पड़ाव को पूर्व निर्धारित स्थानों पर पार्किंग करने को कहा गया। वहीं नियम तोड़ने वाले के व...