नवादा, जून 21 -- रोह, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय रोह बाजार से गुजरने वाली रोहाइन पइन की खुदाई इस वर्ष भी नहीं हो सकी। नतीजा बरसात शुरू होते ही स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दो दिन बारिश होने पर शृंगार गली, गुलजारबाग, पुरानी कलाली रोड समेत अन्य गली मोहल्ले में पानी भर गया है। इतना ही नहीं, कई लोगों के घरों में भी गंदा पानी घुस गया है। क्योंकि रोहाइन पइन में कचरा और जलीये पौधा भरा पड़ा है। जिसके कारण लोगों के घरों से निकलने वाला नाली और शौचालय का पानी पइन में ही बजबजाता रहता है। वहीं बारिश होने के बाद पानी का स्तर बढ़ जाता है और गली मोहल्ले में गंदा पानी घुस जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। लोगों को गंदे पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है। दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप से आसपास के निवासियों का जीना...