नवादा, मई 14 -- रोह, निज प्रतिनिधि रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने रोह बाजार में बालू गाड़ी की नो-एंट्री लागू कर दिया है। एसडीओ के आदेशानुसार रोह बाजार के सिउर रोड में भट्टा-सिउर रोड से बालू लदे बड़े वाहन/ट्रैक्टर के आने जाने का परिचालन पूर्णतः बन्द किया गया है। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बालू लदे बड़े वाहन अथवा ट्रैक्टर का आवागमन नहीं होगा। इस आदेश से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है और हिन्दुस्तान अखबार को भी धन्यवाद दिया है। बताया जाता है कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 6 मई को बोले नवादा पेज पर रोह बाजार में सड़क-फुटपाथ पर अतिक्रमण, लगता है जाम शीर्षक से बड़ी खबर प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासन ने भी आमजनता की इस समस्या को समझा और बीडीओ नाजरीन अंजुम ने रजौली एसडीओ को पत्र लिखा। जिसमें कहा कि जाम से नि...