नवादा, मई 6 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह बाजार में सड़क एवं फुटपाथ का अतिक्रमण किए जाने के कारण हर आधे घंटे में जाम लग रहा है। सड़क का अतिक्रमण कर लेने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इससे न सिर्फ स्थानीय लोग, बल्कि इस रास्ते से गुजरने वाले लोग भी त्रस्त हैं। मगर प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है और न ही सड़कों पर पसरा अतिक्रमण हटवाने की कोशिश हो रही है। रोह बाजार अतिव्यस्तम बाजार कहलाता है, जहां पर दुकानदारों ने दुकानों की तरह ही सड़कों पर सामान रखा हुआ है। जिससे सड़क सिकुड़ कर संकीर्ण हो गई है। राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को भी जाम के झाम से परेशानी होती है। मगर दुकानदार सड़क पर सामान रखने से बाज नहीं आ रहे हैं। बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से 35-40 फीट चौड़ाई वाली सड़क महज 15-20 फीट चौड़ी रह गई है। जिसके कारण रोह ब...