नवादा, जुलाई 17 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह बाजार में सड़क पर दुकान सजने से रोजाना कई बार जाम लग रहा है। जिससे राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। जाम में आए दिन स्थानीय पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारी भी फंसते हैं। कई बार तो जिले के वरीय अधिकारी भी जाम में फंस चुके हैं। बावजूद इसके जाम की गंभीर समस्या के मुख्य कारक, अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि रोह बाजार में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सड़क किनारे दस से पंद्रह फीट तक सामान सजाया जाता है। कहीं कपड़े तो कहीं दूसरे सामान सड़क पर ही बिक रहे हैं। वहीं उसके आगे फल और सब्जी बेचने वालों की फुटपाथी दुकानें लगती हैं, जो कि बिल्कुल सड़क पर होती है। लिहाजा खरीदार भी सड़क पर खड़े होकर सामान खरीदते हैं। सड़क के दोनों तरफ सामान सजने से वाहन तो दूर पैदल आवाजाही...