नवादा, जुलाई 27 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह बाजार के सिउर रोड में वर्षों से जलजमाव की समस्या है। जिससे राहगीरों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। वहीं स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क किनारे नाला की सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जिससे लोगों को पैदल चलने और वाहन चलाने में मुश्किल होती है। इसके अलावा, सड़क पर नाली और शौचालय का पानी जमा होने से दुर्गंध आती है और बीमारियों का खतरा भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोह बाजार के सिउर रोड में जलजमाव की समस्या एक गंभीर मुद्दा है। बारिश के पानी की निकास के लिए नाला की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण, सड़क पर पानी जमा हो जाता है। इससे न केवल लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, बल्कि सड़क पर नाली और शौचालय का पानी जमा होने से दुर्गंध भी आती है और बीमारियों का खतरा...