नवादा, जून 1 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह को प्रखंड का दर्जा पाए हुए तीस वर्ष बीतने को हैं। परन्तु प्रखंड मुख्यालय रोह बाजार में आजतक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा नहीं खुल सकी है। इतना ही नहीं, किसी भी बैंक का एटीएम भी नहीं लगा है। लिहाजा हरेक तबके के लोग बैंकिंग सेवाओं के समुचित लाभ से वंचित हो रहे हैं। वर्तमान में यहां बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा है। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है। जहां ग्राहकों को समस्त प्रकार की बैंकिंग सेवाएं नहीं मिल पाती हैं। राष्ट्रीयकृत बैंक का ड्राफ्ट अथवा चालान बनवाने की नौबत आने पर लोगों को जिला मुख्यालय नवादा जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में प्रखंड के लोग काफी परेशानी महसूस करते हैं। क्योंकि राष्ट्रीयकृत बैंक की सुविधाओं का उपयोग करने के लिए उन्हें 15-30...