नवादा, दिसम्बर 6 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह बाजार में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन का बुलडोजर चला। अभियान की शुरुआत कादिरगंज-कौआकोल मुख्य सड़क स्टेट हाइवे संख्या 82 पर रोह बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास से की गई। जिसके बाद बाजार क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मचा रहा और कई दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटाने में जुट गए। रोह की अंचलाधिकारी निभा कुमारी की देखरेख में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। ताकि किसी को भेदभाव का आरोप लगाने का मौका नहीं मिले। अभियान के दौरान जहां सड़क पर ठेले खोमचे नहीं दिखे, वहीं कई जगहों पर फुटपाथ खाली दिखा। जिसे देख आमलोग अभियान की सराहना करते दिखे। सीओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक रोह बाजार को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त न करवा दिया जाय। प्रशासन का प्रयास है ...