नवादा, दिसम्बर 4 -- रोह, निप्र रोह बाजार में अतिक्रमण करने वालों को प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई है। बुधवार को सीओ के आदेशानुसार लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती बरतने की सूचना दी है। सीओ ने सर्वसाधारण के लिए जारी निर्देश में कहा कि बाजार क्षेत्र में अवरोध पैदा करने वाली सभी गतिविधियों को तुरंत हटाया जाए, ताकि आवागमन सुगम हो सके। सड़क किनारे दुकानें और वाहन खड़े रहने से बाजार में लगातार जाम की स्थिति बनती है। फल एवं सब्जी विक्रेताओं को पूर्व में जारी आदेश के अनुसार मड़रा रोड में स्थानांतरित होने के लिए कहा गया है, ताकि रोह बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि दुकान का सामान सड़क पर फैलाने के बजाय अंदर ही रखें और किसी भी प्रकार का अवरोध न उत्पन्न करें। इसके अलावा सिउर रोड म...