नवादा, दिसम्बर 2 -- रोह, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय रोह के पुरानी बाजार समेत कई गांवों को मड़रा रोड के पास एसएच 82 से जोड़ने वाली मिनी बाइपास बदहाल है। जिसके चलते दोपहिया वाहन चालक फिसलकर गड्ढों में गिर जाते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है जो पीसीसी सड़क बनाई गई है, उसमें मानक ताक पर रख दिए गए। गिट्टियां उखड़ने और पीसीसी धंस जाने से खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण वाहन फिसलने का डर बना रहता है। रात में स्थिति ज्यादा भयावह हो जाती है। क्योंकि इस मार्ग से सैकड़ों दोपहिया वाहन आवागमन करते हैं। कई बार बाइक सवार सड़क पर गड्ढे के कारण दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। वर्तमान स्थिति में लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ रही है। हमेशा हादसे का डर बना हुआ है, मगर जिम्मेदार खामोश हैं। लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण के कारण मिनी बाइपास पूरी ...