बगहा, मई 7 -- बगहा/हरनाटाड़़। लौकरिया थाने के नयागांव से मंगलवार दोपहर 12 बजे से लापता दो बच्चों में एक का शव बुधवार को रोहुआ नाले से मिला। इसके बाद दूसरे की तलाश तेज हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान नयागांव के जमादार चौधरी के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है। वहीं टमेंद्र शर्मा का पुत्र सागर उर्फ आशीष कुमार (8) अब भी लापता है। ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ जंगल की ओर जाते हुए देखा था। लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि रोहुआ नाला में एक बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया है। वहीं दूसरे बच्चे की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर ही है। ग्रामीणों ने बताया कि आदित्य व आशीष दोनों पड़ोसी हैं। मंगलवार की दोपहर दोनों नहाने के लिए ...