महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांव सोहगीबरवा, भोथहा, शिकारपुर तथा कुशीनगर के चार गांवों के आवागमन का मुख्य रास्ता रोहुआ नाला बरसात के पानी के आने से बाधित हो गया है। इससे इन गांवों के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इधर कुछ दिनों से रोहुआ नाला में बरसात का पानी आ गया है। रोहुआ नाला में भरने वाले पानी को निकालने के लिए पिछले वर्ष ह्यूम पाइप पड़ना था, लेकिन बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व होने के चलते वन विभाग ने पाइप डालने से रोक दिया। इसके कारण रोहुआ नाला का पानी निकालने में दिक्कत हो रही है। सोहगीबरवा के प्रधान प्रतिनिधि रामदरस कुशवाहा ने बताया कि गांव से निकलने वाला जो रास्ता खराब था, उसमें पिछले दिनों मनरेगा से मिट्टी की भराई की गई है। लेकिन यह बिहार राज्य क...