कौशाम्बी, फरवरी 22 -- भरवारी के खलीलाबाद में चल रहे केपीएल नाइट टूर्नामेंट में शुक्रवार की रात चौथा क्वार्टर फाइनल मैच रोही रायल्स बनाम मुंडेरा टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये रोही रायल्स टीम ने 10 ओवरों मे सात विकेट के नुकासन पर 40 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंडेरा की टीम सधी हुई शुरुआत करते हुए मैच जीत लिया। क्वार्टर फाइनल में 40 रन का पीछा करते हुए मुंडेरा टीम ने मैच को रोमांचक स्थित मे पहुंचा दिया। दसवे ओवर मे मुंडेरा को जीत के लिए 5 रन चाहिये थे। टीम के बल्लेबाजो ने सुझबूझ दिखते हुये दो गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। खिलाड़ी अज्जू ने अच्छी बल्लेबाजी की और 10 रन बनाए। रोही के चार बल्लेबाजों को बेहतरीन विकेट कीपिंग मे स्टम्पिंग आउट किया और मैन आफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरा मैच टूर्नामेंट का पहला सेमी...