बरेली, सितम्बर 15 -- आईएमए फुटबाल सीजन-2 में रोहिलखंड यूनाइटेड विजेता रही। उसने प्रताप ईगल्स को हराकर खिताब जीता। वहीं महिला वर्ग में डीजी क्वीन ने श्रीराम स्ट्राइकर्स को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। 11 वर्ष से कम आयुवर्ग में वंश यूनाइटेड किड़्स और 11 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में रिद्धी सिद्धी एचीवर्स विजेता रहे। रविवार को आईएमए फुटबाल सीजन-2 का आरंभ हुआ। सुबह आठ बजे से मैच शुरू हुआ। पुरुष वर्ग में लीग मैच के बाद सेमीफाइनल हुआ जिसमें प्रताप ईगल्स और रोहिलखंड यूनाइटेड के बीच मुकाबला हुआ। इसमें रोहिलखंड यूनाइटेड ने बाजी मारी। बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार डॉ. सरफराज को मिला वहीं गोल्डन बूट अवार्ड डॉ. अमीद मुराद को मिला। महिला वर्ग में गोल्डन बूट का पुरस्कार डॉ. अंशिका गंगवार को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, डॉ. गिरीश अग्रवाल, ...