खगडि़या, सितम्बर 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियामा में जमीन विवाद में पिता पुत्र समेत तीन लोगों के साथ बेरहमी के साथ पिटाई किए जाने की शिकायत जख्मी ने की है। मारपीट की घटना में रोहियामा के कैलाश चौधरी उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन व मनोज कुमार चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इधर शनिवार को सदर अस्पताल में जख्मी ने बताया कि वे लोग इसकी शिकायत करने के लिए बेलदौर थाना गए लेकिन उनलोगों की बातों को नहीं सुनी गई। वे लोग अपने शिकायतों को लेकर एसपी से गुहार लगाएंगे। जख्मी ने कहा कि उनलोगों के साथ बीते 17 सितंबर को मारपीट की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...