महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र में बहने वाली रोहिन नहर का पश्चिमी तटबंध मूसलाधार बारिश की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है। वली योगेन्द्र मौर्य व वली मोहम्मद के घर के सामने करीब 150 मीटर तटबंध खिसककर नहर में चला गया। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यदि नहर में पानी का दबाव बढ़ा तो शेष तटबंध भी टूट सकता है, जिससे आसपास के गांवों को खतरा हो सकता है। रोहिन बैराज से निकली यह नहर लक्ष्मीपुर ब्लाक तक सिंचाई की प्रमुख व्यवस्था है। सिंचाई विभाग ने हाल ही में नहर की सफाई और खोदाई कराकर दोनों ओर तटबंध मजबूत कराया था, लेकिन भारी बारिश से पटरी कमजोर होकर खिसक गई। इस संबंध में जेई उमेंद्र सिंह ने बताया कि नहर गहरी होने के कारण अधिक पानी आने पर भी तटबंध टूटने की संभावना कम है। क्षति का निरीक्षण किया गया है ...