महाराजगंज, अगस्त 11 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के परसा सुमाली के गोसाई टोले के पास रविवार की शाम रोहिन नदी में तैरते समय एक मजदूर डूबने लगा। डूबते मजदूर को देख वहां मौजूद एक युवक ने अपने जान की बाजी लगाकर नदी में छलांग लगा दिया और मजदूर को पानी से बाहर निकाला। मजदूर का रतनपुर सीएचसी में इलाज हुआ। कन्नौज जनपद निवासी जितेन्द्र पुत्र शिवधर (32) सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसासुमाली टोला विश्वनाथपुर में जल जीवन मिशन से बन रहे पानी की टंकी पर मजदूरी करता है। रविवार की शाम करीब 6 बजे अपने दोस्त कन्नौज निवासी सुमित के साथ बैराज की तरफ गया था। वापस लौटते समय दोनों ने तय किया कि नदी तैर करके चलना है। बैराज से पश्चिम गोसाई टोला गांव के सामने दोनों नदी में तैरना शुरू किए। सुमित तैर कर नदी पार कर लिया लेकिन जितेन्द्र ...