गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रोहिन नदी के जलस्तर में बुधवार को अचानक हुई बढ़ोत्तरी के कारण माधोपुर बांध पर बसियाडीह स्थित सिंचाई विभाग के फाटक से नदी का पानी बसियाडीह के नए और पुराने पम्पिंग स्टेशन के कैचमेंट एरिया में आने लगा। हालांकि गुरुवार को नदी का जलस्तर तकरीबन आधा मीटर घट जाने के कारण इसकी मात्रा काफी कम हो गई। नगर निगम के वार्ड संख्या 41 माधोपुर के नागरिकों की सूचना पर स्थानीय पार्षद जयंत कुमार मौके पर पहुंचे और अवर अभियंता राजकुमार को अवगत कराया। उधर सिंचाई विभाग के ड्रेनेज खण्ड के अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार यादव को अवगत कराया गया तो उनकी टीम के लोग प्लास्टिक की बोरियों में मिट्टी लेकर फाटक बंद करने गुरुवार की दोपहर पहुंचे। लेकिन नदी का जलस्तर लगातार गिरने के कारण फाटक को बंद नहीं किया। अवर अभियंता धर्मेंद्र कुम...