महाराजगंज, दिसम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर तहसील के केवलापुर खुर्द के किनारे से बहने वाली रोहिन नदी की कटान से ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं। कटान पर नियंत्रण पाने के लिए बंधे और अन्य उपायों की मांग ग्रामीण करते आ रहे हैं। इस समस्या को लेकर लोग लामबंद हो गए हैं और शुक्रवार को इस मामले में दो सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी जनांदोलन शुरू कर दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी के नेतृत्व में दो सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से केवलापुर खुर्द के राजगढ़ समय माता मंदिर परिसर में अनिश्चितकालीन जन आंदोलन शुरू हुआ। सैकड़ों ग्रामीण फुर्सतपुर बाजार से पैदल मार्च करते हुए धरना स्थल पहुंचे और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के जिला संरक्षक एवं जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साह...