मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- बंजरिया, एसं । बंजरिया प्रखंड के रोहिनिया पंचायत के रोहिनिया व चिचरोहिया गांव में तिलावे नदी का बांध बुधवार की रात टूट गया । बांध रोहिनिया गांव के देवी माई मंदिर के पास टूटा है । रोहिनीया गांव के टूटे बांध का लोगों ने आनन फानन में मिलकर मरम्मत कर दिया है । वहीं चिचरोहिया बांध के टूट जाने से गांव के अगल बगल जटवा, सुखीडीह, सुंदरपु,र खैरवा, खैरी, अजगरी सहित बैरियाडीह और कुकुरजरी गांव प्रभावित हुआ है । जिससे गांव के आसपास के खेतों में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। अचानक इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है । बांध टूटने के कारण गांवों के सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी लग जाने के कारण किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही विभाग द्वारा घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया गया है। दुधौरा ...