लखीसराय, जनवरी 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मेन ऑफ द मैच रासबिहारी के ऑलराउंड प्रदर्शन बल्लेबाजी के दौरान महज 44 गेंद में 88 रन और गेंदबाजी के दौरान दो महत्वपूर्ण विकेट के बदौलत रोहित 11 स्टार की टीम ने शनिवार को केआरके मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल सीजन टू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम सेमीफाइनल मैच में आरसीसी लखीसराय को 111 रन से हरा दिया। नगद पुरस्कार 50 हजार व विनर कप के लिए रोहित 11 स्टार का मुकाबला सोमवार को पूर्व से फाइनल में जगह बना चुके महिसोना के टीम से होगा। उद्घाटन पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल उर्फ पुन्नू बाबू, निर्णायक पीटी अमन, जाहिद अख्तर एवं टूर्नामेंट आयोजन समिति सदस्य ने संयुक्त रूप से किया। टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी कुलभूषण गिरी ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित 11 स्टार की ...