मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोहित हत्याकांड मामले में फरार चल रहा मुख्य आरेापित नाबालिग पकड़ा गया है। वह बैरिया गांधी नगर रोड नंबर पांच का रहने वाला है। अहियापुर पुलिस ने रविवार की रात उसे उसके घर से दबोचा। पूछताछ के बाद सोमवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड होम भेज दिया गया। केस के आईओ सह दारोगा विपिन रंजन ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपित के चाचा सुबोध राम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक आरोपित नागेंद्र राम अब भी फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक अहियापुर के गांधी नगर मोहल्ले में बीते 20 अगस्त को 19 वर्षीय रोहित कुमार को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया था। परिजन उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे पहले जख्मी हालत में...