खगडि़या, मई 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संसारपुर के निकट गत 17 मई को रोहित कुमार की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो लोगों केा गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान संसारपुर के रहने वाले अभय चौधरी के पुत्र रोहन कुमार व रामगंज के रहने वाले रंजीत सहनी के पुत्र रोहित कुमार सहनी के रूप में की गई हैं। एसपी राकेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि गत 17 मई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी हरदाशचक गांव के रहने वाले कैलाश साह के पुत्र रोहित कुमार की गला में बेल्ट का फंदा लगाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की मां के फर्द बयान पर तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही मुख्य आरोपी पोलो कुमार उर्फ अंशु को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी गि...