देवरिया, दिसम्बर 15 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुआरी में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शनिवार को संपंन हुआ। रोहित सिंह और संजना सिंह को सर्वश्रेष्ठ स्काउट गाइड चुना गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के उप प्रबंधक गजानंद पाठक, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य अवनिंद्र त्रिपाठी और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष दयाल मणि त्रिपाठी ने सर्वश्रेष्ठ स्काउट-गाइड को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षिण में प्रशिक्षक पिंटू लाल यादव और मैनेजर चौरसिया ने स्काउट गाइडों को पीटी परेड, बिना वर्तन के भोजन बनाना, रस्सी गांठ, प्राथमिक उपचार और कैंप फायर की जानकारी दी। प्रबंधक श्री पाठक ने कहा कि स्काउट गाइड जीवन में अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। शिविर के माध्यम से प्रशिक्षुओं को आपदा के समय धैर्य और बु...