गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम,गौरव चौधरी। करोड़ों रुपये के लेन-देन मामले में हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के करीबी रोहित शौकीन की हत्या करने वाले शूटरों तक पहुंचने के लिए पुलिस को अहम सुराग मिले है। खेड़की दौला थाना पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा की कई टीमें उन सुराग पर अलग-अलग काम कर रही है। गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारियों ने जल्द शूटरों की पहचान कर गिरफ्तार करने का दावा किया है। जांच के दौरान गुरुग्राम पुलिस की टीमों को शूटर किस रास्ते से आए थे और बाइक के बारे में जानकारी मिली है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों में भी कई जगह फुटेज पुलिस को मिली है। वहीं एक अपराध शाखा की टीम तकनीकी मदद का सहारा लेकर शूटरों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। जल्द गिरफ्तार होंगे शूटर गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहित शौकिन की हत...