नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- रोहित शेट्टी को शुक्रवार को बिग बॉस 19 के सेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान रोहित ने पैपराजी से बहुत बातें की और साथ ही उन्हें कहा कि वे धर्मेंद्र के घर के बाहर से हट जाएं। इतना ही नहीं पैपराजी भी उन्हें काफी पॉजिटिवली जवाब देती है और बोलते हैं कि वे वहां से हट गए हैं।क्या बोले रोहित रोहित बोलते हैं, अरे पहले तुम धर्म जी के यहां से हटे या नहीं? इस पर पैपराजी ने कहा कि अब वे एक्टर के घर के बाहर नहीं खड़े होते।सनी देओल हुए गुस्सा दरअसल, कुछ दिनों से पैपराजी धर्मेंद्र के घर के बाहर ही खड़ी है और उनका हेल्थ अपडेट जानने में लगी है। लेकिन गुरुवार को जब सनी देओल बाहर आए और उन्होंने पैपराजी को देखा तो उन्होंने हाथ जोड़कर उनकी क्लास लगाई। वह बोले, आप लोगों को शर्म आनी चाहिए, आपके घर में मां-बाप हैं। आपके बच्चे हैं...शर्म नहीं...