नई दिल्ली, फरवरी 15 -- कलर्स का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी काफी पसंद किया जाता है। इस शो के अबतक 14 सीजन आ चुके हैं। अब फैंस को इसके 15वें सीजन का इंतजार है। इस इंतजार के बीच खबर है कि स्टार प्लस के सीरियल झनक के एक्टर कृषाल आहूजा को शो के लिए अप्रोच किया गया है। एक्टर शो में नजर आएंगे या नहीं, अभी ये कंफर्म नहीं है। खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे कृषाल आहूजा? इंडिया फोर्म्स के मुताबिक, सूत्रों की मानें तो झनक सीरियल में अनिरुद्ध का किरदार निभाने वाले कृषाल आहूजा को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी एक्टर या उनकी टीम की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि वो शो में नजर आएंगे या नहीं। झनक में अब नहीं आएगा लीप स्टार प्लस के सीरियल झनक की बात करें तो जब ये शो शुरू हुआ था तो लंबे वक्त तक शो दू...