नई दिल्ली, मई 31 -- अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स नजर आएंगे। कॉमेडी किंग जॉनी लीवर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। हाल ही में जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू में हाउसफुल 5 के अपने को-स्टार नाना पाटेकर की तारीफ की। इसी के साथ जॉनी लीवर ने गोलमाल फ्रैंचाइज के अगले पार्ट को लेकर भी अपडेट दिया है। गोलमाल के अगले पार्ट के बारे में क्या बोले जॉनी लीवर जूम से खास बातचीत में जॉनी लीवर ने साफ कहा कि रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रैंचाइज पर जल्द काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि नवंबर 2025 में गोलमाल की अगली फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा और फिल्म अगले साल तक रिलीज हो जाएगी। हाउसफुल 5 के बारे में क्या बताया? हाउसफुल 5 के बारे में बात करते हुए जॉनी लीवर ने कहा, "फिल्म बहुत अच्छी बनी है,...