नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नेटफ्लिक्स की क्राइम सीरीज दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है। तीनों सीजन में शेफाली शाह लीड रोल में नजर आई हैं। शेफाली शाह को फैंस कॉप की भूमिका में खूब पसंद कर रहे हैं। दिल्ली क्राइम की वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) ने रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स और पाताल लोक के हाथीराम चौधरी संग काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि कितना दिलचस्प होगा कि अगर वर्तिका चतुर्वेदी और हाथीराम चौधरी का क्रॉसओवर होगा। क्या है वर्तिका चतुर्वेदी की सुपरपावर जूम से खास बातचीत में शेफाली शाह से पूछा गया कि क्या वर्तिका रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा हो सकती हैं? इसपर उन्होंने कहा कि क्यों नहीं। मुझे लगता है कि वो अपनी लीग की सुपरहीरो हैं। उसकी सुपरपावर ये है कि वो बहुत ऑथेंटिक, रॉ और सच्ची हैं। ये सवाल आपको रोहित शे...