नई दिल्ली, जून 17 -- रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने अब तक करीब 13 फिल्मों में काम किया है। उनकी अधिकतर फिल्में सफल रही हैं। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी गोलमाल फ्रंचाइजी के लिए एक बार फिर से साथ आ रहे हैं। पिछली गोलमाल में अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपडे, जॉनी लीवर समेत कई एक्टर्स नजर आए थे। अब ये सभी सभी गोलमाल फाइव में भी साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होने की खबर है। गोलमाल फाइव की शूटिंग डिटेल्स पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "रोहित शेट्टी इस समय मुंबई में जॉन अब्राहम के साथ राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म सितंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी और फिल्म प्रोड्यूसर चाहते हैं कि इस साल तक फिल्म की शूटिंग और एडिटिंग खत्म की जाए ताकि अगले साल की शुरुआत में ही इसे रिलीज कर दि...