नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- वनडे टीम की कप्तानी छिनने के बाद रोहित शर्मा का बतौर भारतीय कप्तान कार्यकाल समाप्त हो गया है। 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने 'क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट' T20I को अलविदा कह दिया था, वहीं इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। हिटमैन अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही एक्टिव हैं। टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे का है जहां रोहित काफी लंबे समय बात बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने दो आईसीसी खिताब -टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी- जीती है, वह भारत को दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। वहीं भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी हैं जिनकी कप्तानी में भारत -टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप- तीनों जीत चुका है। तो आईए एक बार रोहित शर्म...